SIP निवेशकों को शानदार रिटर्न, 3 साल में ₹10,000 मासिक SIP से हुआ 4.27 लाख का निवेश, देखें डिटेल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 01:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः म्यूचुअल फंड में SIP करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। फ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Franklin India Balanced Advantage Fund) ने सिर्फ तीन साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
अगर किसी निवेशक ने सितंबर 2022 से हर महीने ₹10,000 इस फंड में SIP के रूप में लगाया होता, तो अगस्त 2025 तक उसकी कुल राशि ₹3.6 लाख बढ़कर ₹4.27 लाख हो गई होती। वहीं, एकमुश्त निवेश (Lump-sum) की स्थिति में ₹1 लाख का निवेश सिर्फ ₹1.42 लाख हो पाया होता।
फंड की खासियत
- यह एक ओपन-एंडेड डायनामिक एसेट अलोकेशन स्कीम है।
- फंड का AUM 2,700 करोड़ रुपए से अधिक है।
- 29 अगस्त 2025 तक इसने 12.54% CAGR रिटर्न दिया, जो कि अपने बेंचमार्क NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 50:50 Index (10.19% CAGR) से बेहतर है।
- फंड मार्केट वैल्यूएशन के आधार पर इक्विटी और डेट के बीच अलोकेशन एडजस्ट करता है।
- इक्विटी हिस्से में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है।
निवेश की न्यूनतम राशि और प्रबंधन
- फंड को छह मैनेजर्स की टीम संभालती है।
- निवेशक ₹500 प्रति महीने से SIP शुरू कर सकते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्ट-टर्म रिटर्न आकर्षक लग सकते हैं लेकिन असली फायदा लंबे समय में कंपाउंडिंग से मिलता है। समय से पहले निवेश निकालना या SIP रोक देना, संभावित लंबे समय के लाभ को कम कर सकता है।