वित्त वर्ष 2017-18ः में निवेशकों ने कमाए 21 लाख करोड़

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017-18 में शेयर बाजार 10 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 3,348.18 अंक सेंसेक्स 3,348.18 अंक जबकि निफ्टी 939.95 अंक या 10.25 फीसदी चढ़ा। बाजार में तेजी से इस वित्त वर्ष में निवेशकों ने 20.70 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। इस दौरान 10 स्टॉक में 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला।

FY18 में कैसा रहा बाजार
- वित्त वर्ष 2017-18 में सेंसेक्स ने पहली बार 36 हजार के स्तर को पार किया। वहीं निफ्टी भी 11,000 के ऊपर पहुंचा।
- सेंसेक्स ने 29 जनवरी 2018 को ऑलटाइम हाई 36443.98 के स्तर को छूने में कामयाब रहा, जबकि निफ्टी ने 11,171.55 का ऑलटाइम हाई बनाया।
- इस दौरान सेंसेक्स 3,348.18 अंक या 11.30 फीसदी चढ़ा। इससे पिछले वित्त वर्ष में सेंसेक्स 16.88 फीसदी चढ़ा था।
- वहीं निफ्टी ने 939.95 अंक यानी 10.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की। इससे पिछले वित्त वर्ष में निफ्टी 18.55 फीसदी चढ़ा था।

20.7 लाख करोड़ बढ़ा बीएसई का मार्केट कैप
- वित्त वर्ष 2018 में बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 20.70 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। यानी इस वित्त वर्ष में निवेशकों ने मार्केट से 20.70 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है।
- 31 मार्च 2017 को बीएसई मार्केट कैप 1,21,54,525.46 करोड़ रुपए था, जो 28 मार्च 2018 को आखिरी कारोबारी दिन 20,70,471.54 करोड़ रुपए बढ़कर 1,42,24,997 करोड़ रुपए हो गया।

400% से ज्यादा बढ़े ये स्टॉक्स
वित्त वर्ष 2018 के टॉप परफॉर्मिंग स्टॉक्स ने 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए। रिटर्न देने के मामले में सरकारी कंपनी KIOCL का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। इस दौरान स्टॉक ने 1492 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके अलावा एचईजी 1388.67%, गोवा कार्बन 753.82%, ग्रेफाइट इंडिया 559.79%, सोरिल होल्डिंग्स 551%, मास्क इन्वेस्टमेंट्स 481.41%, कैलिफोर्निया सॉफ्टवेयर 450%, भंसाली इंजीनियरिंग 433.13% और ग्रॉब टी में 400.33 फीसदी की बढ़ोतरी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News