मार्च में वाहनों की बिक्री 30 लाख से पार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 9.96 प्रतिशत बढ़कर 2,82,519 तक पहुंच गई । पूरे वित्त वर्ष में यह आंकड़ा पहली बार 30 लाख के पार रहा वहीं यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 8.17 प्रतिशत बढ़कर 1,90,065 इकाई तक पहुंच गई है।उपयोगी वाहनों की बिक्री 20.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 77,689 इकाई पर रही।

नोटबंदी के असर से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पूरी तरह नहीं उभर पाने के कारण मोटरसाइकिलों की बिक्री 3.33 प्रतिशत घटकर 915199 इकाई पर रही हालांकि स्कूटरों की बिक्री 8.13 फीसदी बढ़कर 4,86,604 पर पहुंच गई। वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों समेत सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1.33 प्रतिशत बढ़कर 18,80,352 इकाई पर तथा निर्यात 13.59 प्रतिशत बढ़कर 3,04,704 इकाई हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News