HDFC Bank ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, 1 अक्टूबर से लागू होंगे ये नए नियम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 01:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप HDFC Bank के Imperia ग्राहक हैं या इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो आपके लिए अहम खबर है। बैंक ने अपने प्रीमियम Imperia प्रोग्राम के नियम सख्त कर दिए हैं। ये नए नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे और मौजूदा ग्राहकों पर भी लागू रहेंगे।
अब Imperia बनने के लिए क्या जरूरी?
बैंक ने Total Relationship Value (TRV) का नया मानक तय किया है। अब Imperia स्टेटस बनाए रखने या पाने के लिए ग्राहक और परिवार के खातों में मिलाकर कम से कम 1 करोड़ रुपए की TRV होनी चाहिए। TRV में सेविंग्स अकाउंट के अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट, करेंट अकाउंट, निवेश और अन्य बैंकिंग रिलेशनशिप शामिल होती हैं।
किन्हें अभी से लागू होंगे नए नियम?
जो ग्राहक 1 जुलाई 2025 के बाद Imperia स्टेटस लेंगे या जिनका स्टेटस अपग्रेड/डाउनग्रेड होगा, उन पर पहले से ही ये नियम लागू हैं।
Imperia ग्राहकों को मिलने वाले फायदे
- मुफ्त में चेक रोकने का आदेश, पुराना स्टेटमेंट या रिकॉर्ड मंगवाने की सुविधा
- इंटरेस्ट और बैलेंस सर्टिफिकेट की फ्री सर्विस
- एड्रेस कन्फर्मेशन और सिग्नेचर अटेस्टेशन
- किसी भी ब्रांच से बिना चार्ज के ट्रांजैक्शन
पुराने नियम भी रहेंगे मान्य
अगर ग्राहक TRV की शर्त पूरी नहीं करते, तो भी वे Imperia प्रोग्राम में बने रह सकते हैं, बशर्ते—
- करेंट अकाउंट में 15 लाख रुपए की औसत तिमाही बैलेंस हो,
- या सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपए की औसत मासिक बैलेंस हो,
- या सेविंग्स + करेंट + FD मिलाकर 30 लाख रुपए का औसत मासिक बैलेंस हो,
- या फिर HDFC सैलरी अकाउंट में हर महीने 3 लाख रुपए या उससे ज्यादा की सैलरी आती हो।