IKIO Lighting IPO: 6 जून को खुलेगा इश्यू, फिक्स हुआ प्राइस बैंड

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः LED से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी IKIO Lighting के IPO के लिए प्राइस बैंड फिक्स प्रति शेयर 270-285 रुपए फिक्स किया गया है। 6 जून को यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले 5 जून को खुलेगा। 600 करोड़ रुपए के इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू के जरिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी।

6 जून से 8 जून तक लगा सकेंगे पैसे

कंपनी के 600 करोड़ रुपए के आईपीओ में निवेशक 6 जून से 8 जून तक पैसे लगा सकेंगे। इसके जरिए कंपनी 350 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स हरदीप सिंह और सुरमीत कौर 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 90 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

इसका 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

IKIO Lighting के बारे में डिटेल्स

आईकियो लाइटिंग लाइट एमिटिंग डायोड (LED) प्रोडक्ट्स को डिजाइन कर उन्हें बेचती है जिसके बाद ग्राहक इसे अपने ब्रांड नाम के साथ बेचते हैं। इसके चार प्लांट हैं जिसमें से एक उत्तराखंड के सिडकुल हरिद्वार औद्योगिक पार्क में और तीन उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित हैं। 

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 21.41 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। इसके बाद वित्त वर्ष 2021 में इसे 28.81 करोड़ रुपए और फिर वित्त वर्ष 2022 में 50.52 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News