IHCL ने मुंबई के अपने होटलों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) ने मुंबई में अपने होटलों में सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया है। कंपनी ने कहा है कि उसने टिकाऊ और लागत दक्ष कारोबारी व्यवहार की रणनीति के तहत यह कदम उठाया है। आईएचसीएल ने बयान में कहा कि उसने टाटा पावर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टीपी किरनाली सोलर लि. के साथ सौर ऊर्जा बिजली खरीद करार (पीपीए) किया है। 

बयान में कहा गया है कि आईएचसीएल के मुंबई के होटलों द ताज महल पैलेस, ताज लैंड्स एंड तथा ताज वेलिंगटन म्यूज को अपनी जरूरत की 60 प्रतिशत बिजली हरित स्रोत से मिलेगी। इससे सालाना आधार पर कॉर्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 2.29 करोड़ किलोग्राम की कमी आएगी। यह करार 25 साल की अवधि के लिए है। 

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पुनीत चटवाल ने कहा, ‘‘यह पहल कंपनी की एक सतत और लागत दक्ष कारोबारी व्यवहार की रणनीति का हिस्सा है।'' उन्होंने कहा कि टाटा पावर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है और हमें उसके साथ जुड़ने पर खुशी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News