इफ्को को 2019-20 में 1,005 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ
punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः सहकारी उर्वरक कंपनी इफ्को का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,005 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 841.58 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बुधवार को जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसकी आय 29,412 करोड़ रुपए रही। यह 2018-19 के 27,851.74 करोड़ रुपए के मुकाबले छह प्रतिशत बढ़ी है। जबकि इफ्को समूह के संयुक्त उपक्रमों, अनुषंगियों और सहयोगी कंपनियों की परिचालन से आय को मिलाकर उसकी कुल आय 57,778 करोड़ रुपए रही। यह 2018-19 में 50,908 करोड़ रुपए थी।
इफ्को के प्रबंध निदेशक यू. एस. अवस्थी ने कहा, ‘‘इफ्को के 2019-20 में इस असाधारण प्रदर्शन पर मैं बहुत खुश हूं। वैश्विक और आर्थिक चुनौतियों के बीच कंपनी का यह परिणाम काबिलेतारीफ है।'' कंपनी ने कहा कि आलोच्यअवधि में कंपनी ने उत्पादन, बिक्री, लाभ और उर्वरकों की आपूर्ति में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
कंपनी उर्वरक के अपने मुख्य कारोबार के साथ-साथ साधारण बीमा, ग्रामीण खुदरा क्षेत्र, ग्रामीण दूरसंचार, ग्रामीण वित्त सेवा इत्यादि क्षेत्र में भी कारोबार करती है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी का कुल उर्वरक उत्पादन 91.42 लाख टन रहा। यह 2018-19 में 81.49 लाख टन था।