अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2016 - 03:22 PM (IST)

नर्इ दिल्लीः  यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल,मंदी के बीच भारतीय यात्रियों को लुभाने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय विमान कंपनियां कम से कम किराए लेकर आ रही हैं। जिन अंतर्राष्‍ट्रीय  मार्गों पर आवाजाही ज्यादा है, उनके किराए पिछले साल से कम तो हुए ही हैं, कंपनियां छूट भी दे रही हैं। 

 

यात्री वैबसाईट 'यात्रा डॉट काम ' पर 3 और 4 अगस्त के किराए पर नजर डाली तो पता चला कि पिछले साल के मुकाबले में किराए 30 प्रतिशत कम हैं। उदाहरण के तौर पर दिल्ली -लंदन मार्ग पर कल 37,143 रुपए लिए गए, जबकि पिछले साल 3 अगस्त को किराया 51,961 रुपए था। इसी तरह किराया करीब 30 प्रतिशत कम हो गया। 

 

कम किराए पर आस्ट्रेलिया जाने का मौका 
यात्रा डॉट कॉम के प्रमुख शरत ढल्ल ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में  कमी आने के कारण जहाज कंपनियों का खर्चा कम हुआ है। इसलिए वह टिकट भी सस्ते में बेच रही हैं। सिंगापुर एयरलाइंस और सस्ता सफर कराने वाली उसकी कंपनी 'सिल्क एयर' अलग -अलग भारतीय शहरों से आस्ट्रेलिया के 8 शहरों तक जाने और वहां से वापिस आने के लिए सस्ते टिकट लेकर आई है। यह टिकट 63,000 रुपए से शुरू हो रहे हैं। मुंबर्इ और दिल्ली से जाने वाले यात्री तो 38,000 रुपए में ही प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में सफर कर सकते हैं। इस कीमत में 31 अगस्त तक ही टिकट मिलेंगे, जिन पर 30 अप्रैल 2017 तक सफर किया जा सकता है। 

 

कतर जाने के किराए में 50 फीसदी छूट
भारत से कतर एयरवेज की उड़ानों में बिजनैस क्लास के यात्रियों को 50 प्रतिशत छूट मिल जाएगी। यह छूट सिर्फ 5 अगस्त तक मिलेगी और इन टिकटों पर 31 मार्च 2017 तक सफर किया जा सकेगा। एयर एशिया तो सिर्फ 3,999 रुपए में चैन्नर्इ से बैंकॉक और बेंगलुरु से क्वालालंपुर ले जा रही है। इतना ही नहीं, विमान कंपनियां यात्रियों को लुभाने के लिए कुछ अलग-अलग तरह की पेशकश कर रही हैं। 

 

एयर इंडिया भी दे रही है ऑफर
सरकारी कंपनी एयर इंडिया भी सस्ते किराए की दौड़ में शामिल हो गई है। कुछ विदेशी ठिकानों पर वह औसत किराए से भी कम कीमत में पहुंचा रही है। एयर इंडिया की उड़ान से यदि आप 3 अगस्त को दिल्ली से लंदन जाते हो तो आपको 24,789 रुपए ही देने पड़ेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News