अगर आप यूज कर रहे है PNB का ए.टी.एम, तो जरूर पढे ये खबर

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का माइस्ट्रो डेबिट कार्ड है, तो अलर्ट हो जाएं।इस महीने के आखिर तक यह ब्‍लॉक हो सकता है। दरअसल, पीएनबी के माइस्‍ट्रो डेबिट कार्ड होल्‍डर्स यदि 31 जुलाई तक अपने कार्ड को अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप कार्ड में रिप्‍लसेस नहीं करा पाते हैं, तो वह ब्‍लॉक हो जाएगा बैंक ने कहा है कि वह रिप्‍लेसमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं लेगा। बैंक ने कहा है कि इसके लिए वह कोई शुल्क नहीं लेगा और सभी कार्ड नि:शुल्क बदले जाएंगे।
PunjabKesari
बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजी सूचना में कहा है कि यदि आपके पास मास्ट्रो डेबिट कार्ड है, तो इसे मुफ्त में बैंक की किसी भी शाखा से ईएमवी चिप आधारित नये डेबिट कार्ड से बदलवाएं। सुरक्षा कारणों से 31 जुलाई, 2017 से पी.एन.बी. द्वारा जारी सभी मास्ट्रो डेबिट कार्ड का परिचालन बंद कर दिया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News