IDBI बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 46% बढ़कर 828 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 46 फीसदी बढ़कर 828 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 567.12 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया की समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,065.51 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,129.92 करोड़ रुपए थी।
संपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल कर्ज का 16.51 फीसदी रह गईं जो 2021 की सितंबर तिमाही में 21.85 फीसदी थी। वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.71 फीसदी से घटकर 1.15 फीसदी रह गया। हालांकि फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान सितंबर तिमाही में बढ़कर 770.72 करोड़ रुपए हो गया जो 2021 की सितंबर तिमाही में 571.43 करोड़ रुपए था। हालांकि जून 2022-23 में यह 959.23 करोड़ रुपए था।