IDBI बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट, बताया- ऐसे चोरी हो रहे हैं आपके खाते से पैसे

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 02:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन करते वक्त बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि बैंक की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर जालसाज आपके खाते की निजी जानकारियां चुराकर आपके खाते से पैसों को निकाल सकते हैं। आईडीबीआई एक सरकारी बैंक था, जो 1964 में देश में बना था। LIC ने IDBI में 21000 करोड़ रुपए का निवेश करके 51% हिस्सेदारी ख़रीदी थी। इसके बाद LIC और सरकार ने मिलकर 9300 करोड़ रुपए IDBI बैंक को दिए थे। बता दें कि IDBI Bank में LIC की 51% और सरकार की 47% हिस्सेदारी है। 
 
PunjabKesari

यह भी पढ़ें- PNB ग्राहकों के लिए खास सुविधा, SMS के जरिए मिनटों में हो जाएंगे ये काम

IDBI बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमेज शेयर करके बताया है कि जालसाजों ने IDBI बैंक के फोंट और उसके कलर जैसे लोगो के साथ एक वेबसाइट बनाई है। जिसका नाम IBDI बैंक है लेकिन आमतौर पर देखने पर वो समझ नहीं आती है। इसीलिए वेबसाइट पर पहुंचने के लिए हमेशा IDBI बैंक की टाइप करें।

यह भी पढ़ें- आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए कितनी गिरी कीमतें

फ्रॉड से बचने के तरीके

  • अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करें
  • फोन पर आने वाले OTP, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आईडी और पिन की डिटेल किसी दूसरे के साथ शेयर न करें 
  • सिम स्वैप या स्पूफिंग जैसे फ्रॉड से बचने के लिए अपने बैंकिंग डिटेल किसी भी नंबर पर शेयर न करें
  • सिक्योर पेमेंट गेटवे के जरिए पेमेंट करें
  • सोशल मीडिया पर किसी तरह की ट्रांजैक्शन डिटेल शेयर न करें 
  • अगर आपके बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्‍शन या फ्रॉड हुआ है तो आप तुरंत इसकी सूचना संबंधित बैंक को दें

यह भी पढ़ें-  हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब एयरपोर्ट पर चेक-इन के लिए देना होगा चार्ज 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News