ICICI बैंक का वीडियोकॉन को लोन, रडार पर आई कई कंपनियां

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः विवादों में फंसे आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के कुछ लेनदारों के साथ डीलिंग से संबंधित मामले से जुड़ी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (एमसीए) एेसी कंपनियों पर पैनीे नजर रखे हुए है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मिनिस्ट्री उन कंपनियों से जुड़े फ्रॉड, प्राथमिकता देते या कम मूल्य पर ट्रांजैक्शंस से संबंधित आरोपों पर विचार कर रही है, जो आईसीआईसीआई मामले के बाद विवादों में आई थीं। हालांकि अधिकारी ने कंपनियों से जुड़ी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया। वीडियोकॉन ग्रुप को कोचर और उनके फैमिली मेंबर्स की मिलीभगत से लेन देन के आधार पर लोन दिए जाने का आरोप है। यह भी आरोप लगाया गया कि वीडियोकॉन ग्रुप ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के स्वामित्व वाली कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में खासा पैसा लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News