ICICI Bank ने आई-सेक की दो प्रतिशत हिस्सेदारी 310 करोड़ रुपए में बेची

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी सहायक कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड (आई-सेक) की दो फीसदी हिस्सेदारी 310 करोड़ रुपये में खुले बाजार के जरिये बेच दी है।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने आई-सेक के पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 64,42,000 शेयरों को कुल 310 करोड़ रुपये में बेच दिया। उसने कहा कि यह जून 2020 के हिसाब से उसके कुल इक्विटी शेयर पूंजी की दो प्रतिशत हिस्सेदारी है। बैंक ने कहा कि यह सौदा खुले लेन-देन के माध्यम से हुआ। इसके बाद अब आई-सेक में बैंक की हिस्सेदारी कम होकर 77.22 प्रतिशत पर आ गयी है।

इससे पहले बैंक के निदेशक मंडल ने अनुषंगी कंपनी की हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी थी। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रावधानों के अनुसार, किसी कंपनी के सूचीबद्ध हो जाने के बाद उसमें प्रवतर्क की हिस्सेदारी एक तय अवधि में 75 प्रतिशत पर लानी होती है।

आई-सेक शेयर बाजारों में अप्रैल 2018 में सूचीबद्ध हुई थी। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बीएसई पर 4.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 408.30 रुपये के स्तर पर और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 0.89 प्रतिशत बढ़कर 495.30 रुपये पर चल रहा था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News