ICICI बैंक ग्राहकों को तोहफा, नहीं करना होगा लंबा इंतजार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 4 अक्टूबर 2025 से ICICI बैंक ग्राहकों को चेक क्लियर होने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए नियमों के मुताबिक अब सेम-डे चेक क्लियरिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। बैंक ने बताया कि ईमेल और हाइलाइट चेक डिपॉजिट प्रोसेस के जरिए दो बैंकों के बीच क्लियरेंस का समय घटा दिया गया है। पहले जहां चेक क्लियर होने में 2 से 3 दिन लगते थे, वहीं अब यह प्रक्रिया 1 दिन में पूरी हो जाएगी। साथ ही ICICI बैंक ने ग्राहकों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए पॉजिटिव पे फीचर का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है।

ऐसे काम करेगा पॉजिटिव पे फीचर

RBI पॉजिटिव पे फीचर को दो चरणों में लागू कर रही है। पहला चरण 4 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगा। अभी तक चेक क्लियरेंस के लिए चेक को एक बैंक से दूसरे बैंक तक फिजिकली भेजा जाता था, जिससे इसमें 2-3 दिन लग जाते थे लेकिन नए फीचर में बैंक चेक को स्कैन कर दूसरे बैंक को भेजेंगे और उसकी जानकारी को तुरंत वेरिफाई किया जाएगा। सभी डिटेल्स सही होने पर आपका चेक उसी दिन या 24 घंटे के भीतर क्लियर हो जाएगा।

50 हजार से ऊपर के चेक पर अतिरिक्त सुरक्षा

ICICI बैंक ने बताया कि 50,000 रुपए से अधिक राशि वाले चेक पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर लागू होगी। बैंक ग्राहकों की खाता संख्या, चेक नंबर, भुगतानकर्ता का नाम, जारी करने की तारीख और राशि को दोबारा जांचेगी। इससे बैंकिंग फ्रॉड की संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी।

सेम-डे क्लियरेंस के लिए जरूरी नियम

  • चेक में सही तारीख, नाम और राशि लिखना जरूरी है।
  • किसी भी तरह की ओवरराइटिंग होने पर चेक अमान्य माना जाएगा।
  • चेक पर किया गया सिग्नेचर बैंक में दर्ज आपके मौजूदा सिग्नेचर से मेल खाना चाहिए।
  • 5 लाख रुपए से अधिक की राशि वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे फीचर अनिवार्य होगा, वरना चेक क्लियर नहीं होगा।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News