ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर की बढ़ेंगी मुश्किलें, होगी संपत्ति लेनदेन की जांच

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 02:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वीडियोकॉन ग्रुप को लोन के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की एमडी-सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंदा कोचर के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में गठित एक स्वतंत्र जांच समिति को आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ के रूप में पदभार संभालने के बाद चंदा कोचर और उनके परिवार द्वारा किए गए संपत्ति सौदे की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने समिति से यह तय करने का अनुरोध किया है कि कोचर परिवार ने रियायती या बाजार में प्रचलित दरों से कम दरों पर संपत्ति हासिल की है या नहीं। समिति यह भी जांच करेगी कि क्या इन संपत्तियों के विक्रेताओं को बैंक के साथ विशेष ऋण या किसी अन्य बैंकिंग विशेषाधिकार दिए गए थे।

आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने बैंक की लेखापरीक्षा समिति के दो पत्र प्राप्त किए जाने के बाद एक स्वतंत्र जांच का आदेश दिया है। ये दोनों पत्र एक शेयरधारक और एक मुखबिर से प्राप्त हुए हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि कोचर ने आचरण संहिता और ब्याज के संघर्ष पर इसके नियमों का उल्लंघन किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News