हुंदै की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की बिक्री एक लाख इकाई के पार

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की बिक्री एक लाख इकाई को पार कर चुकी है। कंपनी ने यह वाहन पिछले साल पेश किया था। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने घरेलू बाजार में इस वाहन की 97,400 इकाइयां बेची है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी 7,400 इकाइयों की बिक्री हुई है।


एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने बयान में कहा, ‘‘हुंदै वाहन उद्योग में नवोन्मेषण करने में आगे हैं। हमने ऐसी प्रौद्योगिकियां पेश की हैं जिन्होंने मानक स्थापित किए हैं।’’ कंपनी ने कहा कि जनवरी-मई, 2020 के दौरान वेन्यू चार मीटर से कम का सबसे अधिक बिकने वाला स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News