HUL का मुनाफा 14.2% बढ़ा, आय 10.8% बढ़ी

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 14.2 फीसदी बढ़कर 1,351 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 1,183 करोड़ रुपए रहा था। एचयूएल ने 12 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। वहीं, जनवरी-मार्च तिमाही में एचयूएल का घरेलू कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ 11 फीसदी रहा है। चौथी तिमाही में एचयूएल को 64 करोड़ रुपए का एकमुश्त घाटा हुआ है।

वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एचयूएल की आय 10.8 फीसदी बढ़कर 9,097 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एचयूएल की आय 8,213 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल का एबिटडा 1,651 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,048 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल का एबिटडा मार्जिन 20.1 फीसदी से बढ़कर 22.5 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News