भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में HTC, कंट्री हेड ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 02:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी जल्द ही भारतीय बाजार को अलविदा कह सकती है। एचटीसी के दक्षिण एशिया प्रेसिडेंट फैसल सिद्दीक़ी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक सेल्स हेड और प्रोडक्ट हेड ने भी कंपनी छोड़ने की तैयारी कर ली है।

कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल कंपनी भारतीय कामकाज पूरी तरह से खत्म नहीं कर रही है क्योंकि कंपनी भारत मे वर्चुअल रियलिटी डिवाइस बेचेगी और अब ताइवान की तरफ से ही भारतीय बिजनेस हैंडल किया जाएगा और यह काफी छोटे बिजनेस की तरह काम करेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल दुनिया भर के कई बाजर में एचटीसी मशक्कत कर रही है, इसलिए अभी के लिए यहां निकल रही है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी भारत में अभी भी अपने स्मार्टफोन्स बेचेगी। भारत एचटीसी के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और कंपनी भारत में सही समय पर सही जगह निवेश करेगी। स्मार्टफोन्स की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है और भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अब कंपनी का शेयर महज 1 फीसदी तक सिमट गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News