पेट्रोल-डीजल के बाद मिनरल वाटर बेचेगी HPCL, इस शहर से किया शुरूआत

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोलियम पदार्थ बेचने वाली कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अब देशभर में मिनरल वाटर भी बेचेगी। कंपनी ने प्रायोगिक तौर पर हैदराबाद में इसकी बिक्री शुरू कर दी है, जल्द ही इसे उत्तर भारतीय बाजार में भी उतारे जाने की संभावना है।

एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम के सुराना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणाम जारी करने के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि उन्होंने पिछले महीने ही रीमिनेरो ब्रांड नाम से हैदराबाद में मिनरल वाटर उतारा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसको लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसे बेहतर बनाने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से करार किया है।

इसके लिए कंपनी ने सीएसआईआर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से करार किया है। यह रीमिनरलाइज्ड नैनो फिल्टर्ड पैकेज्ड पेयजल है, जो कि बाजार में बिकने वाले अन्य ब्रांड के पेयजल से कहीं बेहतर है। एक लीटर वाले इस मिनरल वाटर बोतल की कीमत 20 रुपए रखी गई है। 

पेट्रोल-डीजल बनाने वाले मिनरल वाटर कैसे बनाने लगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि रिफाइनरी में बॉयलर के उपयोग के लिए कंपनी पहले से ही मिनरल वाटर बनाती रही है। दरअसल उसमें बेहतर किस्म के मिनरल वाटर का उपयोग होता है। अब जबकि इसका बाजार बढ़ रहा है, तो फिर कंपनी ने इसे बाजार में भी उतारने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इसे उत्तर भारत के बाजार में भी उतारा जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News