HPCL का शुद्ध लाभ 147 फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी तेल विपणन कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 147.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,735 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 2016-17 की समान अïवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 701 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एम के सुराना ने कहा, शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी की मुख्य वजहों में से एक 792 करोड़ रुपए का इन्वेंट्री लाभ रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 550 करोड़ रुपए रही थी। इसके अलावा बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और देसी बाजार में बेहतर बिक्री का भी लाभ में योगदान रहा।

इस बीच, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 54,153 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 47,750 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों की देसी बिक्री बढ़कर 83.7 लाख टन हो गई, जो पिछले साल की समान अïवधि के मुकाबले 4.6 फीसदी ज्यादा है। तिमाही के दौरान मुंबई और विशाखपत्तनम की रिफाइनरी ने 46.4 लाख टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 40.5 लाख टन रहा था।

संयुक्त सकल रिफाइनिंग मार्जिन इस अवधि में 7.61 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.23 डॉलर प्रति बैरल रहा था। इस बीच कंपनी ने मलेशिया की एमएनर्जी बरहद के साथ 444 करोड़ रुपए का आर्बिट्रेशन जीत लिया है। कंपनी ने मलेशियाई कंपनी के साथ साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी, जो मुंबई में ऑफशोर फील्ड को विकसित करने के अनुबंध की समाप्ति से जुड़ा था। सुराना ने कहा, साल 2009 से हमें 444 करोड़ रुपए पर 9 फीसदी ब्याज मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News