साल 2020 में इन शहरों में बढे़गी घरों की डिमांड

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2020 तक देश के प्रमुख 8 बड़़े शहरों में 41 लाख 56 हजार घरों की डिमांड होगी, जबकि 10 लाख 23 हजार घरों की सप्लाई हो पाएगी। ये आठ शहर अहमदाबाद, बंगलुरु, चैन्नई, दिल्ली-एनसीआर (एनसीटी, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा), हैदराबाद, कोलकात्ता, मुंबई और पुणे शामिल हैं।

कुशमैन एंड वेकफील्ड और जीआरआई द्वारा रिलीज की गई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि प्राइवेट डेवलपर्स के अंडर कंस्ट्रक्शन 10 लाख फ्लैट् की डिलीवरी अगले 4 साल में होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि घरों की सबसे अधिक डिमांड दिल्ली एनसीआर में होगी। यहां 2020 तक 10 लाख यूनिट्स की डिमांड होगी, जबकि प्राइवेट डेवलपर्स केवल 25 हजार यूनिट्स ही सप्लाई कर पाएंगे।

डिमांड एलआईजी की, सप्लाई होंगे एमआईजी फ्लैट्स
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 15 लाख रुपए से कम कीमत के एलआईजी फ्लैट्स की डिमांड सबसे अधिक होगी। 2020 तक इन 8 शहरों में 19.8 लाख एलआईजी फ्लैट्स की डिमांड होगी, जबकि प्राइवेट डेवलपर्स केवल 25 हजार फ्लैट्स ही सप्लाई कर पाएंगे। जबकि 15 से 70 लाख रुपए कीमत वाले एमआईजी फ्लैट की डिमांड 14.57 लाख होगी, जबकि सप्लाई सबसे अधिक इसी सेगमेंट होगी। इन आठ शहरों में अगले पांच साल में 6.47 लाख एमआईजी फ्लैट्स सप्लाई किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News