बढ़ेगी सस्ते मकानों की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: सस्ते मकान के लिए ऋण में आने वाले कुछ वर्षों में भारी बढ़ौतरी होगी और भारत में ऋण जोखिम पर नियंत्रण के लिए ऋणदाताओं के लिए ‘अंडरराइटिंग’ गतिविधियां महत्वपूर्ण होगी। यह बात मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आज कही। मूडीज की सहायक उपाध्यक्ष जियोर्जीना ली ने कहा, ‘‘सस्ते मकानों के लिए ऋण बैंकों के लिए अलग किस्म का ऋण जोखिम पैदा करते हैं। एेसा कर्जदाताओं के स्वरूप के कारण है।’’  

 

एेसे ऋण प्राय: वे लोग लेते हैं जो पहली बार घर खरीद रहे होते हैं और जो छोटी गैर-पंजीकृत उपक्रमों या छोटी कंपनियों में नौकरी करते हैं। ली ने कहा, ‘‘इस संबंध में आवास वित्त कम्पनियों के लिए ‘अंडरराइटिंग’ गतिविधियां महत्वपूर्ण है ताकि ऋण जोखिम पर नियंत्रण हो सके।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News