भारत में लॉन्च हुई Honda Hornet 2.0, कीमत 1.26 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को ‘हॉरनेट 2.0’ की पेश के साथ भारत में 180-200 सीसी इंजन क्षमता वाले मोटरसाइकिल बाजार में प्रवेश किया। इसकी गुरुग्राम में शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है। ‘हॉरनेट 2.0’ में 184 सीसी का बीएस-6 पॉवरट्रेन इंजन है। इसमें इंजन को बंद करने और शुरू करने की प्रणाली समेत कई नए फीचर हैं।

PunjabKesari
कंपनी  कई और मॉडल पेश करेगी
कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह होंडा के लिए अपने पोर्टफोलियो विस्तार के नए युग की शुरुआत है, ताकि भारत में व्यापक श्रेणियों के ग्राहकों की मांग पूरी की जा सके।’ उन्होंने कहा कि इसका भारत से वैश्विक बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में ओगाता ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में प्रीमियम श्रेणी के कई और मॉडल पेश करेगी।

PunjabKesari
एमएमएसआई के बिक्री और विपणन निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी शुरुआती श्रेणी, मध्यम श्रेणी और प्रीमियम श्रेणी के बीच पोर्टफोलियो के अंतर को पाटेगी। इससे पहले कंपनी भारत में 160 सीसी की हॉरनेट 160आर की बिक्री करती रही है। चालू वर्ष में एक अप्रैल से सिर्फ बीएस-6 वाहनों की बिक्री की अनुमति के चलते कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Related News