हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 47.7% बढ़कर 4,119 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 47.7 प्रतिशत बढ़कर 4,119 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आदित्य बिड़ला समूह की धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 2,787 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

कंपनी की परिचालन आय भी 2022-23 की पहली तिमाही में बढ़कर 58,018 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 41,358 करोड़ रुपए थी। हिंडाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, ‘‘कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और मुद्रास्फीतिक दबाव के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News