ज्यादा सैलरी, ज्यादा पेंशन! सरकार जल्द दे सकती है दिवाली का तोहफा

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 11:01 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी हो सकती है, क्योंकि 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की योजना है।

इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है और माना जा रहा है कि सरकार सितंबर की सैलरी के साथ एरियर जोड़कर त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है।

संभावित बढ़ोतरी – एक रिपोर्ट के अनुसार, DA में 3%–4% तक बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल DA 55% है, जो बढ़कर 58%–59% तक पहुंच सकता है।

कर्मचारियों को फायदा – अगर DA 3% बढ़ता है तो ₹18,000 बेसिक वेतन वाले कर्मचारी की मासिक आय में करीब ₹540 की बढ़ोतरी होगी। वहीं ₹9,000 बेसिक पेंशन पाने वाले पेंशनर्स को ₹270 अतिरिक्त मिलेंगे।

घोषणा का समय – सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) DA संशोधन करती है। जुलाई वाला संशोधन आमतौर पर सितंबर–अक्टूबर में घोषित होता है। ऐसे में सितंबर के अंत तक कैबिनेट इसका अंतिम ऐलान कर सकती है और कर्मचारियों को जुलाई–सितंबर का एरियर भी मिलेगा।

कैसे तय होता है DA?
महंगाई भत्ते की गणना इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) पर आधारित होती है। पिछले 12 महीनों के औसत CPI-IW के आधार पर 7th Pay Commission का फॉर्मूला लागू कर DA तय किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News