Gold Demand in India: सोने की ऊंची कीमतों से ग्राहकों ने की तौबा, घटी डिमांड
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:43 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग मात्रा के हिसाब से 16% घटकर 209.4 टन पर आ गई। पिछले साल की समान अवधि में यह मांग 248.3 टन थी। इस गिरावट की मुख्य वजह सोने की ऊंची कीमतें और उपभोक्ताओं की कम होती खरीदारी रही।
हालांकि, मूल्य के आधार पर मांग में 23% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,65,380 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,03,240 करोड़ रुपए पहुंच गई। इससे साफ है कि कम मात्रा में खरीद के बावजूद महंगे सोने ने कुल वैल्यू को ऊपर रखा है।
रिपोर्ट के अनुसार, आभूषणों की मांग में 31% की गिरावट दर्ज हुई, जो 171.6 टन से घटकर 117.7 टन रह गई। हालांकि, मूल्य के हिसाब से यह 1,14,270 करोड़ रुपए के आसपास स्थिर रही, क्योंकि खरीदारों ने ऊंचे दामों के अनुसार अपने बजट को एडजस्ट कर लिया। वहीं, निवेश के रूप में सोने की मांग में तेजी देखी गई। यह मात्रा के हिसाब से 20% बढ़कर 91.6 टन हो गई, जबकि मूल्य के हिसाब से 74% उछलकर 88,970 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) के भारत क्षेत्रीय सीईओ सचिन जैन ने कहा, “यह रुझान दिखाता है कि भारतीय उपभोक्ता सोने को दीर्घकालिक संपत्ति और सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं।” रिपोर्ट में बताया गया कि तिमाही के दौरान सोने की औसत कीमत 46% बढ़कर 97,074.9 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह 66,614.1 रुपए थी। इसमें आयात शुल्क और जीएसटी शामिल नहीं है।
जैन ने आगे कहा, “भले ही मांग में गिरावट आई हो लेकिन कीमतों में यह ऐतिहासिक बढ़ोतरी भारत में सोने की दीर्घकालिक लोकप्रियता को दर्शाती है। शादी के सीजन से पहले की गई खरीदारी के चलते चौथी तिमाही में बेहतर बिक्री की उम्मीद है।”
