HDFC का शेयर ऑल-टाइम हाई पर, कंपनी का M-Cap बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपए के पार

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिली। कभी बाजार लाल निशान में पहुंचा तो कभी हरे निशान में ट्रेड करती दिखी। हालांकि यह उतार-चढ़ाव मामूली रही और अंतिम समय में सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स अंतिम समय में बढ़त बनाते हुए 0.25% की तेजी के साथ 51,544.30 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 0.66% की गिरावट के साथ 15,163.30 अंकों पर बंद हुई लेकिन आज का दिन देश की सबसे बड़ी मॉर्गेज फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के लिए शानदार रहा। NSE पर आज HDFC Ltd के शेयर 1.03% की तेजी के साथ 2789 रुपए के भाव पर बंद हुए।

गिरावट के साथ खुलने के बाद HDFC Ltd के स्टॉक्स ने तेजी पकड़ी और 2809 रुपए के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए, जिसकी वजह से कंपनी की बाजार पूंजी आज 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गई। HDFC Ltd देश की 6ठी कंपनी बन गई है जिसका m-cap 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। 

आपको बता दें कि m-cap के मामले में 13.2 लाख करोड़ रुपए से अधिक बाजार पूंजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) टॉप पर है। वहीं, 12.05 लाख रुपए m-cap के साथ दूसरे नंबर पर TCS और 8.75 लाख रुपए बाजार पूंजी के साथ तीसरे नंबर पर HDFC Bank है। वहीं, चौथे नंबर पर इंफोसिस और पांचवें नंबर पर हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिडेट (HUL) काबिज है। 

दिसंबर तिमाही में ऐसे रहे कंपनी के नतीजे
HDFC Ltd ने वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और कंपनी का नेट प्रॉफिट 2930 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, कंपनी के शुद्ध मुनाफे में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 65% की गिरावट आई। जबति इस वित्त वर्ष के Q3 में कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 25% बढ़कर 4000 करोड़ रुपए पहुंच गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 29% बढ़कर 4190 करोड़ रुपए हो गया। सालाना आधार पर कंपनी के लोन में 9.3% की वृद्धि हुई और कंपनी द्वारा बांटा गया कुल लोन 4.7 लाख करोड़ रुपए रहा। कंपनी का AUM यानी ऐसेट्स अंडर मैनेजमेंट 9.3% बढ़ा। Q3 में कंपनी की ऐसेट क्वालिटी स्टेबल रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News