एचडीएफसी लि. का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 4,059 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 4,059 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,540 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 29 प्रतिशत बढ़कर 29,959 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,240 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान कोविड-19 की वजह से ज्यादातर समय लॉकडाउन रहा। इस वजह से तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले साल के नतीजों से सीधे नहीं की जा सकती। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रव्यापी पाबंदी की वजह से तिमाही के दौरान खुदरा कारोबार प्रभावित हुआ। हालांकि, अप्रैल, 2020 से माह-दर-माह आधार पर व्यक्तिगत ऋण कारोबार में सुधार हुआ है। जून में ऋण का वितरण पिछले साल के समान महीने का 68 प्रतिशत रहा है। जुलाई में भी यह सुधार जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News