HCL को मिला 312 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स को जीएसटी आयुक्तालय से 312 करोड़ रुपए की कर मांग का नोटिस मिला है। एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम्स ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इसके अलावा अतिरिक्त ब्याज और इतनी ही राशि का जुर्माना भी अलग से सेनवैट क्रेडिट नियमों के तहत लगाया गया है। 

कंपनी ने कहा कि उसे 7 नवंबर को एक आदेश मिला है जिस पर 30 अक्तूबर की तारीख है। यह आदेश प्रधान आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय नोएडा से मिला है।  इसमें सेनवैट क्रेडिट नियमों के नियम 14 के तहत 312.34 करोड़ रुपए की कर मांग की गई है। कंपनी ने कहा कि उसने इस बारे में कानूनी राय ली है जो कंपनी के रुख का समर्थन करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News