बैंकरों की राय, GST से भारत की कारोबार सुगमता रैंकिंग और सुधरेगी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंकरों और विशेषज्ञों का मानना है कि माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) से विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की स्थिति और सुधरेगी। विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 30 स्थानों की छलांग के साथ 100वें स्थान पर आ गया है। यस बैंक के प्रबंध निदेशक राणा कपूर ने बयान में कहा, ‘‘आगे चलकर अगले साल के आकलन में जी.एस.टी. को शामिल करने के बाद भारत की रैंकिंग में और सुधार आएगा।’’

विश्व बैंक की कारोबार सुगमता पर ताजा रैंकिंग में जी.एस.टी. को शामिल नहीं किया गया है। जी.एस.टी. इस साल एक जुलाई से लागू हुआ है। एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक शिखा शर्मा ने कहा कि जी.एस.टी. विधेयक का पारित होना देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा घटनाक्रम था। इसके अलावा लाइसेंसिंग और कर ढांचे में सुधार से भी भारत की स्थिति सुधरी है। इससे भारत कारोबारी निवेश की दृष्टि से अधिक अनुकूल हो गया है। के.पी.एम.जी. का मानना है कि इस सूची में 50वें स्थान पर आने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा। इसके लिए भारत को मजबूती से आगे बढ़ना होगा।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News