जल्द ही विदेशी पर्यटकों को एयरपोर्ट पर मिलेगा GST रिफंड

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पर्यटकों को भारत में की गई खरीदारी का जी.एस.टी रिफंड वापस लौटते वक्त एयरपोर्ट पर मिल जाएगा। रैवेन्यू डिपार्टमैंट इस तरह का मैकेनिज्म जल्द ही तैयार कर लेगा। शुरूआत में ऐसे पर्यटकों को उसी खरीदारी का रिफंड वापस मिलेगा, जो खरीदारी उन्होंने बड़े रिटेलर्स से की होगी।

गलत बिलों पर वापस नहीं मिलेगा GST रिफंड
अधिकारियों के अनुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गलत बिलों के आधार पर जी.एस.टी. का क्लेम न किया जा सके। शुरूआत में ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है कि बड़े रिटेलर्स से खरीदारी का जी.एस.टी. लौटाया जा सके।

GST में है यह प्रावधान
जी.एस.टी. में विदेशी पर्यटकों को खरीदारी पर लिया गया टैक्स लौटाने का प्रावधन है, लेकिन यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। ए.एम.आर.जी. व एसोसिएट के पार्टनर रजत मोहन के अनुसार विदेश टूरिस्ट को जी.एस.टी. का रिफं ड देना अच्छी पहल है और इससे सरकारी खजाने पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा। उनके अनुसार सिंगापुर और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया गया है, जिससे विदेशी पर्यटक आसानी से खरीदारी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News