सिगरेट पर GST सेस की मार, जुलाई-अगस्त में बिक्री घटी

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडिया में कानूनी तौर पर होने वाली सिगरेट की बिक्री जुलाई और अगस्त में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 8-9 फीसदी घटी है। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के तहत सिगरेट पर सेस में ज्यादा इजाफे के चलते ऐसा हुआ है। तीन एनालिस्ट्स के मुताबिक, सेल्स में गिरावट सभी सेगमेंट्स में है, लेकिन इसका सबसे तगड़ा झटका एंट्री और प्रीमियम सेगमेंट की सिगरेट्स को लगा है जिन पर टैक्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। यह गिरावट हालिया महीनों में सबसे ज्यादा है।

मैक्वायरी की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स में उसके चैनल चेक से पता चला है कि सिगरेट वॉल्यूम्स पर भारी प्रेशर है। इसमें किंग साइज फिल्टर (84 एमएम) और रेगुलर साइज फिल्टर (69 एमएम) में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। इन दोनों सेगमेंट्स में कीमतें गुजरे नौ महीनों में क्रमश: 20 फीसदी और 23 फीसदी बढ़ी हैं। मैक्वायरी ने कहा है कि चूंकि एंट्री लेवल सिगरेट्स का एक बड़ा हिस्सा 64 एमएम लंबाई का है और इसकी कीमत अब 5 रुपये प्रति सिगरेट से ज्यादा है, लिहाजा इस सेगमेंट से भी वॉल्यूम पर भारी प्रेशर बन रहा है। साथ ही, कंज्यूमर्स भी 69 एमएम सिगरेट से 64 एम.एम लंबाई वाली सिगरेट की ओर शिफ्ट हो रहे हैं जिसकी कीमत तकरीबन आधी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News