GST बिल आज राज्यसभा में चर्चा के लिए किया जाएगा पेश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा से पारित होने के बाद जी.एस.टी. बिल को आज चर्चा के लिए राज्यसभा में लाया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेतली आज जी.एस.टी. से जुड़े चारों संशोधित विधेयकों को राज्यसभा में पेश करेंगे। सरकार ने इस बिल को मनी बिल के रुप में पेश किया है।

29 मार्च के लोकसभा में पास हुआ था जी.एस.टी. बिल
मनी बिल होने के नाते राज्यसभा में संशोधन पारित भी हो जाता है तो दोबारा सरकार बिल को लोकसभा में लाकर इन संशोधन को खारिज करा देगी। लेकिन सरकार को नीचा दिखाने के लिए विपक्ष विधेयक संसोधन पर जोर दे सकता है। 29 मार्च की देर शाम जी.एस.टी. बिल लोकसभा से पास हो गया था।

1 जुलाई से जी.एस.टी. लागू करने का है लक्ष्य
सरकार 1 जुलाई से जी.एस.टी. बिल को लागू करना चाहती है। इसके बाद देश में सिर्फ एक टैक्स लगेगा। अलग-अलग सामान के लिए कितना टैक्स लगेगा ये अभी तय नहीं हुआ है लेकिन ये तय हो गया है कि टैक्स का स्लैब क्या होगा। 5, 12, 18 और 28 फीसदी के हिसाब से अलग अलग सामान और सेवाओं पर टैक्स लगेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News