जल्द बनेगा GST अपीलीय ट्रिब्यूनल, परिषद ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 01:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में जल्द ही राष्ट्रीय अपीलीय ट्रिब्यूनल का गठन होने जा रहा है। जीएसटी परिषद ने एक राष्ट्रीय और तीन क्षेत्रीय ट्रिब्यूनल बनाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है, जिससे कारोबारियों को राहत मिलेगी। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रिब्यूनल का राष्ट्रीय बेंच दिल्ली में जबकि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में क्षेत्रीय बेंच स्थापित की जाएंगी। ट्रिब्यूनल में अपीलीय अथॉरिटी के आदेशोें के खिलाफ अपील दर्ज कराई जा सकेगी।

परिषद ने ट्रिब्यूनल के प्रमुख और मैंबरों की नियुक्ति के लिए ड्राफ्ट नियमों को मंजूरी दे दी है। नियमों के मुताबिक, ट्रिब्यूनल का प्रमुख उसको नियुक्त किया जाएगा जो कम से कम 5 साल हाईकोर्ट में जज रहा हो या फिर सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर सेवा निभाई हो। गौरतलब है कि जीएसटी को लागू हुए एक साल बीत गया है और इंडस्ट्री काफी समय से अपीलीय ट्रिब्यूनल बनने का इंतजार कर रही है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News