GST: दवाईयों की किल्लत, नहीं मिल रही सर्दी जुकाम तक की दवा

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 02:09 PM (IST)

नई दि्ल्लीः जीएसटी लागू हुए एक महीना बीतने को आया लेकिन इसके कारण हुई जेनरिक दवाओं की किल्लत अभी तक दूर नहीं हुई है। अब आलम ये है कि जन औषधि केंद्रों में सर्दी जुकाम तक की दवा नहीं मिल रही। बीमारियों को सस्ती जेनरिक दवा से ठीक करने की सरकारी कोशिश फिलहाल खुद बीमार दिख रही है। जेनरिक दवा बेचने वाले जनऔषधि केंद्रों में इन दिनों इसकी भारी किल्लत हो गई है। कैंसर और न्यूरो जैसी बीमारियों की दवा तो यहां पहले भी मिलना मुश्किल था अब सर्दी, जुकाम की गोली और पेन कि दवाईयोंलर तक मौजूद नहीं है। जनऔषधि केंद्रों के मुताबिक ये किल्लत करीब 40 दिन से बनी हुई है।
PunjabKesari
इनका कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर दवा भेज ही नहीं रहे। हालांकि इन केंद्रों के लिए दवा खरीदने वाली सरकारी कंपनी बीपीपीआई के मुताबिक दवा की किल्लत 15 अगस्त तक दूर हो जाएगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने जेनरिक दवा लिखने की अपील की। लेकिन जीएसटी के कारण इसी दवा की किल्लत हो जाना चौंकाता है। साथ ही बाकी दवाओं की सप्लाई और मरीजों की परेशानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News