सोना खरीदने का शानदार मौका! कीमतों में आई भारी गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 11:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले जरूर लेकिन बाद में इनके भाव में गिरावट देखी गई। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत गिरावट के साथ ही हुई। सोने के वायदा भाव 61,100 रुपए और चांदी के वायदा भाव 71,500 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में सुस्त पड़ गए।

सोने के वायदा भाव तेज शुरूआत के बाद नरम पडे

सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में ये नरम पड गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 15 रुपए की तेजी के साथ 61,196 रुपए के भाव पर खुला। इस समय इसने 61,196 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,085 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपए के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी के वायदा भाव गिरे

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 117 रुपए की गिरावट के साथ 71,745 रुपए के भाव पर खुला। इस समय इसने 71,745 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 71,551 रुपए प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपए के भाव पर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरूआत के बाद गिरे सोने-चांदी के वायदा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही लेकिन बाद इनके भाव में सुस्ती देखी जाने लगी। Comex पर सोना 1,995.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1,993.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,992.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.07 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.01 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 गिरावट के साथ 22.94 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News