GDP ग्रोथ पर मनमोहन सिंह के हमले का केंद्र सरकार ने दिया जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 06:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कुछ दिन पहले देश की जीडीपी ग्रोथ में आई गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। अब केंद्र ने पूर्व पीएम को जवाब देते हुए कहा कि जिस समय मनमोहन सिंह पीएम थे, उस समय देश की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी जबकि अभी देश की अर्थव्यवस्था तीन सबसे बड़ी आर्थिक ताकत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है। 

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें देश की अर्थव्यवस्था को 'बेहद चिंताजनक' स्थिति में बताया गया था। इसके विपरीत सरकार ने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त है कि अर्थव्यवस्था बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएगी। 

PunjabKesari

केंद्र ने कहा-मनमोहन के विश्लेषण का समर्थन नहीं 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'हम पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के विश्लेषण का समर्थन नहीं करते हैं।' पूर्व पीएम की टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस समय मनमोहन सिंह की सरकार का कार्यकाल पूरा हुआ, 'उस समय हम दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था थे लेकिन आज हम पांचवें नंबर पर हैं और तीसरी पॉजिशन हासिल करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।' जावडेकर ने केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह बात कही। 

PunjabKesari

मंत्री बोले-देश की आर्थिक स्थिति चमकेगी 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम इस मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं। जीएसटी की प्रक्रिया के दौरान भी हमने यह देखा था। जीएसटी काउंसिल हर महीने मीटिंग करती है और जरूरी फैसले लेती है और यह ठीक ढंग से चल रहा है। जनता की सहयोगी सरकार इसी तरह से काम करती हैं। हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि देश की अर्थव्यस्था फिर से चमकेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी।' 

PunjabKesari

मनमोहन ने बोला था मोदी सरकार पर हमला
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को इकनॉमिक स्लोडाउन के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि यह मैन मेड क्राइसिस है, जो कुप्रबंधन के चलते पैदा हुई है। अर्थशास्त्र के जानकार मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछली तिमाही की जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी रही है। इससे पता चलता है कि देश लंबे स्लोडाउन के दौर में है। भारत के पास ज्यादा तेज गति से ग्रोथ की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के चौतरफा कुप्रबंधन से हालात बिगड़े हैं। 

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कमजोर ग्रोथ पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि यह महज 0.6 फीसदी रह गई है। इससे स्पष्ट है कि हमारी इकॉनमी अब तक नोटबंदी जैसी मानवजनित गलतियों से उबर नहीं सकी है। इसके अलावा गलत तरीके से लागू जीएसटी से भी इकॉनमी की हालत खराब हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News