SEBI की रिपोर्ट पर Jane Street का पलटवार, जवाबी कार्रवाई की तैयारी में कंपनी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप (Jane Street Group) अब जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है। कंपनी ने भारतीय इक्विटी बाजार में प्रतिबंध और 567 मिलियन डॉलर की राशि जब्त किए जाने को "गंभीर और निराशाजनक" बताते हुए इस पर कानूनी चुनौती देने का इरादा जताया है।
कर्मचारियों को भेजे ईमेल में जताई नाराज़गी
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आंतरिक ईमेल के ज़रिए कर्मचारियों को सूचित किया है कि वे SEBI के आरोपों को "गलत और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया" मानते हैं। ईमेल में कहा गया, "हमने हमेशा भारतीय रेगुलेटर के साथ सहयोग किया है और उनकी चिंताओं को समझते हुए अपने ट्रेडिंग पैटर्न में जरूरी बदलाव भी किए हैं। हमें उम्मीद थी कि बातचीत से समाधान निकलेगा लेकिन SEBI से संवाद की कोशिशें बार-बार असफल रहीं।”
SEBI का आरोप: इंडेक्स में हेरफेर
SEBI ने Jane Street पर बैंक निफ्टी इंडेक्स में बड़े पैमाने पर कैश और फ्यूचर्स पोजिशन बनाकर उसे कृत्रिम रूप से ऊपर दिखाने और समानांतर रूप से ऑप्शंस से लाभ कमाने की मंशा का आरोप लगाया है। यह जांच दो वर्षों से चल रही थी, जिसमें अब अन्य एक्सचेंज और इंडेक्स भी शामिल हो सकते हैं।
SEBI की बड़ी कार्रवाई
इस कार्रवाई के तहत Jane Street को भारतीय बाजार में किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी खरीदने या बेचने से रोक दिया गया है। साथ ही कंपनी के 567 मिलियन डॉलर के फंड जब्त किए गए हैं। सेबी अब डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर विशेष निगरानी बढ़ा रहा है।
SAT में अपील की तैयारी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Jane Street भारत की प्रमुख लॉ फर्म्स से संपर्क में है ताकि वह SEBI के आदेश के खिलाफ सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल (SAT) में अपील दायर कर सके। कंपनी को यह आपत्ति दाखिल करने के लिए 21 दिनों का समय मिला है।