सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया, ₹6300 प्रति टन से 5000 रुपए प्रति टन किया

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 11:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती कर दी है। आज से क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को घटाकर 5000 रुपए प्रति टन कर दिया गया है। इससे पिछले महीने यानी 30 नवंबर 2023 तक क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 6300 रुपए पर था यानी आज 1300 रुपए प्रति टन की कटौती हुई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जेट ईंधन (एटीएफ) पर लेवी भी 1.11 लाख रुपए प्रति किलोलीटर से घटाकर 1.06 लाख रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है।

PunjabKesari

नवंबर की पिछली समीक्षा बैठक में भी सरकार ने घटाया था विंडफॉल टैक्स 

इससे पहले 16 नवंबर को केंद्र सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 9800 रुपए प्रति टन से घटाकर 6300 रुपए प्रति टन कर दिया था यानी पूरे 3500 रुपए प्रति टन की कटौती इसमें कर दी थी।

PunjabKesari

इससे पहले 31 अक्टूबर को बढ़ाया गया था विंडफॉल टैक्स

केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर को पेट्रोलियम क्रूड के एक्सपोर्ट पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 9050 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 9800 रुपए प्रति टन कर दिया था। आज एटीएफ की कीमतों में बदलाव देखा गया है और इस पर टैक्स की दरों में भी चेंज देखा गया है।

PunjabKesari

क्या है विंडफॉल टैक्स

केंद्र सरकार देश में कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स और निर्यात टैक्स की दरों को तय करती है और इसके लिए हर 15 दिनों में समीक्षा बैठक की जाती है। पिछले दो हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों के रुख को देखकर भारत सरकार देश में कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स की दरों में बदलाव करती है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News