सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया, ₹6300 प्रति टन से 5000 रुपए प्रति टन किया
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 11:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती कर दी है। आज से क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को घटाकर 5000 रुपए प्रति टन कर दिया गया है। इससे पिछले महीने यानी 30 नवंबर 2023 तक क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 6300 रुपए पर था यानी आज 1300 रुपए प्रति टन की कटौती हुई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जेट ईंधन (एटीएफ) पर लेवी भी 1.11 लाख रुपए प्रति किलोलीटर से घटाकर 1.06 लाख रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है।
नवंबर की पिछली समीक्षा बैठक में भी सरकार ने घटाया था विंडफॉल टैक्स
इससे पहले 16 नवंबर को केंद्र सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 9800 रुपए प्रति टन से घटाकर 6300 रुपए प्रति टन कर दिया था यानी पूरे 3500 रुपए प्रति टन की कटौती इसमें कर दी थी।
इससे पहले 31 अक्टूबर को बढ़ाया गया था विंडफॉल टैक्स
केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर को पेट्रोलियम क्रूड के एक्सपोर्ट पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 9050 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 9800 रुपए प्रति टन कर दिया था। आज एटीएफ की कीमतों में बदलाव देखा गया है और इस पर टैक्स की दरों में भी चेंज देखा गया है।
क्या है विंडफॉल टैक्स
केंद्र सरकार देश में कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स और निर्यात टैक्स की दरों को तय करती है और इसके लिए हर 15 दिनों में समीक्षा बैठक की जाती है। पिछले दो हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों के रुख को देखकर भारत सरकार देश में कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स की दरों में बदलाव करती है।