भारत सरकार ने 5G के परीक्षण के लिए हुआवेई को किया आमंत्रित

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार उपकरणों के चीनी निर्माता हुआवेई ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारत में 5जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी के परीक्षण के लिए भारत सरकार ने आमंत्रित किया है। हुआवेई इंडिया के सीईओ जे चेन ने कहा, “हमें 27 सितंबर को भारत सरकार की ओर से आधिकारिक निमंत्रण मिला है। हमने अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है और अब विभाग के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

चेन ने कहा, “हमें सूचित किया गया है कि दूरसंचार विभाग ने परीक्षण के क्षेत्र पर निर्णय के लिए एक समिति का गठन किया है। सरकार 5जी परीक्षण के लिए 100 मेगाहार्ट्ज के स्पेक्ट्रम का आवंटन चाहती है। हुआवेई ने दिल्ली और एक अन्य शहर में परीक्षण में रुचि दिखाई है। हम राज्य सरकारों के साथ भी काम करना चाहते हैं।” दूरसंचार विभाग स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरोग्यस्वामी जे पॉलराज के सुझाव पर 5जी एप्‍लिकेशन के विकास और परीक्षण के लिए पहले ही एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग, सिस्को और एनईसी से संपर्क कर चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News