Diesel Price Hike: सरकार ने दिया झटका, 2 रुपए महंगा किया डीजल, बढ़ेगी महंगाई
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 10:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्नाटक सरकार ने 1 अप्रैल से डीजल पर बिक्री कर (KST) 18.4% से बढ़ाकर 21.17% कर दिया, जिससे डीजल की कीमत में 2 से 2.75 रुपए प्रति लीटर तक इजाफा हुआ। हालांकि, सरकार का दावा है कि दक्षिण भारत में कर्नाटक में डीजल अभी भी सबसे सस्ता है। वर्तमान में डीजल ₹88.99 और पेट्रोल ₹102.92 प्रति लीटर है।
महंगाई पर दिख सकता है असर
डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से परिवहन लागत बढ़ेगी, जिससे ट्रकों, बसों और टैक्सियों का किराया महंगा हो सकता है। इससे आवश्यक वस्तुओं और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका है। इससे आम लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।
अन्य खर्चों में भी बढ़ोतरी
- बेंगलुरु नगर निगम (BBMP) ने हाउस टैक्स के साथ कचरा प्रबंधन टैक्स जोड़ा।
- बस किराया 15% और मेट्रो किराया 71% तक बढ़ा।
- दूध 4 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ।
- बिजली बिल में बढ़ोतरी, 2025-28 तक फिक्स्ड चार्ज में सालाना बढ़ोतरी होगी।
सरकार पर बढ़ता दबाव
डीजल की बढ़ी कीमतों और अन्य महंगाई से कर्नाटक सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार आम लोगों पर अतिरिक्त करों का बोझ डाल रही है। जनता पहले से ही महंगाई से जूझ रही है, ऐसे में सरकार को राहत देने के वैकल्पिक उपायों पर विचार करना चाहिए।