पेंशन राशि में बड़ा बदलाव करेगी मोदी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार जल्द ही विधवाओं, दिव्यांगों और सिनियर सिटीजन को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ौतरी कर सकती है। जी.एस.टी. की कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए खाका तैयार कर लिया है। अभी बजट में इनके लिए 9500 करोड़ रुपए का प्रावधान है। अगर सरकार अपनी तरफ से पेंशन योजनाओं की राशि में इजाफा करती है तो उसको 22 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त फंड की जरुरत पड़ेगी।
PunjabKesari
पेंशन में होगी बढ़ौतरी
केंद्र ने जीएसटी के जरिए राज्यों की कमाई का 40 फीसदी हिस्सा पेंशन योजनाओं पर खर्च करने की तैयारी कर ली है। फिलहाल इन योजनाओं पर अभी पूरा का पूरा खर्च केंद्र सरकार ही उठाती है। अभी बुढ़ापा पेंशन स्कीम में हर महीने सीनियर सिटीजन को 200 रुपए पेंशन मिलती है। इसको 500 रुपए मासिक किया जाने का प्लान है। 500 रुपए में 300 रुपये केंद्र देगा, जबकि 200 रुपए राज्य सरकार के हिस्से में जाएगा। 18 से 39 साल की विधवाओं को भी पेंशन मिलने का प्रस्ताव है साथ ही उन्हें दूसरी शादी के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी। दिव्यांगों को 40 फीसदी विकलांगता पर भी पेंशन मिलेगी। अभी इसके लिए 80 फीसदी दिव्यांग होना जरूरी है। इसकी पेंशन राशि को भी 300 रुपए से बढ़ाकर के 500 रुपए प्रति महीना करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News