सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में घटाया स्टार्टअप इंडिया के लिए आवंटन

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में स्टार्टअप इंडिया के लिए आवंटन घटा दिया है लेकिन ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आवंटन में वृद्धि की गयी है। बजट दस्तावेजों के मुताबिक स्टार्टअप इंडिया के लिए 2019-20 के बजट में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो 2018-19 के संशोधित अनुमान में 28 करोड़ रुपए था।

स्टार्टअप इंडिया योजना का लक्ष्य नये उद्यमियों की प्रगति में सहायक माहौल तैयार करने के लिए उद्यमिता और नवोन्मेष को बढ़ावा देना है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मेक इन इंडिया के आवंटन को बढ़ाकर कुल 473.3 करोड़ रुपए का कर दिया गया है। वहीं 2018-19 की संशोधित अनुमान में यह आवंटन 149 करोड़ रुपए था। मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत 25 सितंबर, 2014 को हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News