गूगल की ईमेल सर्विस Gmail हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 09:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर में गूगल की Gmail सेवाएं प्रभावित होने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश में कई यूजर्स की गूगल मेल Gmail के अकाउंट में प्रोब्लम देखी गई है। यह समस्या डेकस्टॉप और ऐप दोनों में बताई जा रही है। हालांकि, Gmail की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।