गूगल ने उबर पर लगाया तकनीक चुराने का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्लीः गूगल और उबर की दोस्ती पूरी तरह खत्म हो गई है। कभी दोस्ती में शुरू किया गया बिजनैस अब अदालती लड़ाई में उलझ गया है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट की ओर से शुरू किए गए सेल्फ ड्राइविंग प्रोजेक्ट वेमो ने कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर पर केस दर्ज कराया है।
दरअसल, दोनों कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग कारों की तकनीक पर काम कर रहे हैं और इसी वजह से इनके बीच की दोस्ती खत्म होकर दुश्मनी में तब्दील हो गई थी। अब गूगल ने आरोप लगाया है कि उबर ने उसकी तकनीक चोरी की है। कंपनी ने इसे इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी चोरी का मामला बताते हुए केस दर्ज कराया है।
दरअसल, गूगल के पूर्व इंजीनियर्स की टीम ने कंपनी द्वारा बनाए गए डिजाइन और सिस्टम को चुराकर उबर को दिया था।