Gold की कीमत को लेकर Goldman Sachs का अनुमान, इस लेवल तक जाएगा भाव
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने का भाव इस समय रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। सोमवार को सोना अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 3,646.46 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। वहीं मंगलवार को यह 3,682.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने बताया कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत और बढ़ सकती है।
फेडरल रिजर्व की बैठक पर निगाहें
पिछले दो दिनों में सोने में 2.5% की तेजी आई है। इसकी मुख्य वजह अमेरिका का कमजोर जॉब डेटा है, जिसने इस साल तीन ब्याज दर कटौतियों की संभावना को बल दिया है। बाजार अगले हफ्ते होने वाली फेड बैठक में 0.25% की दर कटौती की उम्मीद कर रहा है।
5,000 डॉलर तक जा सकता है सोना
गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि अगर निवेशक अमेरिकी ट्रेजरी से आंशिक रूप से फंड निकालकर सोने में निवेश करना शुरू करते हैं, तो कीमतें 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।
किस कारकों पर निर्भर करेगा गोल्ड का ट्रेंड
विश्लेषकों का कहना है कि आगे सोने की कीमतें अमेरिका के रोजगार आंकड़ों के बेंचमार्क रिविजन, प्रोड्यूसर और कंज्यूमर इंफ्लेशन डेटा और ट्रेजरी ऑक्शन की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेंगी।
2025 में अब तक 40% महंगा हुआ सोना
इस साल सोने की कीमतों में अब तक 40% की बढ़त दर्ज की गई है। इसकी बड़ी वजह केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, ब्याज दर कटौती की अटकलें और भू-राजनीतिक तनाव रहे हैं। इसके अलावा अमेरिका की नीतियां और ट्रंप प्रशासन के फैसले भी सोने की तेजी को सहारा दे रहे हैं।