Why GOLD Price Hike: नई ऊंचाइयों को छुएगा गोल्ड, 2025 के लिए जारी हुआ टारगेट प्राइस

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका और चीन के बीच चल रही टैरिफ जंग के बीच गोल्ड की कीमतों ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार (11 अप्रैल) को गोल्ड ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया, जब कीमतें ₹93200 प्रति 10 ग्राम को क्रॉस कर गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहली बार इसका प्राइस 3,200 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। दुनिया के बड़े बैंकों ने सोने में न सिर्फ इस साल बल्कि अगले 4-5 सालों तक तेजी जारी रहने का अनुमान जताया है।

इस साल की शुरुआत में सोने का भाव 2,650 डॉलर प्रति औंस था। अभी इसमें 3,200 डॉलर से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। 2024 में भी गोल्ड ने करीब 28 फीसदी रिटर्न दिया था। 

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

  • अमेरिका ने जहां कई देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल दिया है, वहीं चीन पर टैरिफ न केवल बरकरार रखा, बल्कि 125% तक बढ़ा भी दिया है।
  • इसके जवाब में चीन ने भी कई आर्थिक मोर्चों पर कड़े कदम उठाए हैं, जिससे निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बन गया है।
  • सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट के तौर पर दुनियाभर के सेंट्रल बैंक और निजी निवेशक गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं।
  • चीन में गोल्ड ETF में भी निवेश में तेज़ी देखी जा रही है।

एक्सपर्ट्स की राय

विश्लेषकों का मानना है कि अगर टैरिफ वॉर और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता रहा, तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं।

गोल्ड की कीमतों को लेकर बैंकों का 2025 का टारगेट

बैंक     सोने का टारगेट (डॉलर प्रति औंस)
डोएचे बैंक 3139-3700
एचएसबीसी   3,015
गोल्डमैन सैक्स 3300
यूबीएस   3200
बैंक ऑफ अमेरिका   3350
जेपी मॉर्गन     3000

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News