Gold Price में ऐतिहासिक छलांग, क्या ₹55,000 तक आएगी कीमत? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के बाद निवेशकों का रुख गोल्ड की ओर बढ़ गया है। चीन पर 125% टैरिफ बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर ट्रेड वॉर की आशंका गहरा गई है। ऐसे में निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प की तलाश में सोने की खरीदारी तेज कर दी है, जिसके चलते 9 अप्रैल को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ उछाल दर्ज किया गया। केवल एक दिन में सोने की कीमतों में $100 से अधिक की छलांग देखी गई, जो अब तक की सबसे बड़ी तेजी मानी जा रही है।
बुधवार रात गोल्ड यूएसडी 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था और अब सवा प्रतिशत की तेजी के साथ 3124 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
क्या है तेजी के पीछे की वजह?
अमेरिका द्वारा चीन पर कड़ा टैरिफ लगाने और अन्य देशों को अस्थायी राहत देने से बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन गया है। निवेशक जोखिम भरे एसेट्स से हटकर गोल्ड जैसे सेफ हेवन में निवेश बढ़ा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर $3,089.17 प्रति औंस पर पहुंच गया है।
घरेलू बाजार में भी गोल्ड का दम
भारत के कई शहरों में सोने की कीमत 90,400 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच चुकी है। ये तेजी ऐसे समय में आई है जब बीते पांच दिनों से गोल्ड में गिरावट का दौर था।
क्या सच में गिरकर ₹55,000 पर आएगा गोल्ड?
हालांकि मौजूदा तेजी के बीच कुछ विश्लेषक आने वाले वर्षों में गोल्ड में बड़ी गिरावट की संभावना जता रहे हैं। अमेरिका स्थित मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट जॉन मिल्स के मुताबिक, सप्लाई बढ़ने, डिमांड घटने और ऊंची कीमतों की वजह से गोल्ड में 38% तक गिरावट आ सकती है। ऐसे में भारत में सोने का रेट ₹55,000 प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क सकता है।