Why GOLD Price Hike: तेजी से भाग रहा सोना, 18,327 रुपए महंगी हुई पीली धातु, चांदी फिर छू सकती है ₹1 लाख का आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 04:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2025 की शुरुआत से अब तक सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वैश्विक आर्थिक हालात, डॉलर-रुपया में उतार-चढ़ाव और घरेलू मांग जैसे कई कारणों से दोनों धातुएं लगातार महंगी हो रही हैं। 1 जनवरी से अब तक सोने का दाम 18,327 रुपए बढ़ चुका है। 16 अप्रैल को सोने ने नया ऑल टाइम हाई छू लिया है। MCX पर गोल्ड ₹95,000 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹1,387 की तेजी के साथ ₹94,489 पर पहुंच गया है। इससे पहले इसकी कीमत ₹93,102 थी। 

वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई है। एक किलो चांदी का भाव ₹373 बढ़कर ₹95,403 प्रति किलो हो गया है, जो पहले ₹95,030 प्रति किलो था। MCX पर चांदी 96,300 का पार कारोबार कर रही है। गौरतलब है कि 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 प्रति किलो और 11 अप्रैल को सोने ने ₹93,353 प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ था। 

सोने में तेजी के 3 बड़े कारण

ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका

अमेरिका की नई टैरिफ नीति के चलते वैश्विक स्तर पर ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। इसका असर इकोनॉमी की रफ्तार पर पड़ सकता है और ग्लोबल मंदी की संभावना भी बढ़ गई है। ऐसे माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि मंदी के समय सोना एक भरोसेमंद निवेश माना जाता है।

रुपए की गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आई है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। जब रुपया कमजोर होता है, तो सोने का आयात महंगा हो जाता है। इस साल रुपए में लगभग 4% की गिरावट आई है, जिससे सोना महंगा हुआ है।

शादी का मौसम और बढ़ती मांग

शादी का मौसम करीब है, और इससे गहनों की मांग में उछाल आया है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में ज्वैलर्स का कहना है कि ऊंचे दामों के बावजूद बिक्री बढ़ रही है, क्योंकि लोग सोने को सिर्फ आभूषण नहीं, बल्कि निवेश और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं।

इस साल अब तक 18,327 रुपए महंगा हो चुका है सोना

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 18,327 रुपए बढ़कर 94,489 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 9,386 रुपए बढ़कर 95,403 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है सोना

अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News