Gold Price Alert: इस धनतेरस सोना रच सकता है नया रिकॉर्ड, ₹1.3 लाख के करीब पहुंचने के आसार

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमत फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस साल अब तक Gold में करीब 50% की तेजी देखी जा चुकी है और आने वाले दिनों में भी तेजी का रुख कायम रह सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, ब्याज दरों में संभावित कटौती और कमजोर डॉलर की वजह से सोना नए रिकॉर्ड बना सकता है।

धनतेरस पर कहां पहुंचेगा सोना?

विशेषज्ञों के अनुसार, इस धनतेरस पर सोना ₹1,20,000 से ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है, “महंगाई की लगातार चिंता निवेशकों को सोना एक भरोसेमंद वैल्यू स्टोर के रूप में देखने के लिए प्रेरित कर रही है। हालांकि, बड़े भू-राजनीतिक झटके के बिना ₹1.50 लाख का स्तर इस धनतेरस पार करना मुश्किल है।” निकट भविष्य में सोना ₹1,26,000–₹1,28,000 प्रति 10 ग्राम के दायरे में ट्रेड कर सकता है।

2026 में ₹1.50 लाख के पार जा सकता है सोना

एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर वैश्विक ब्याज दरें घटती हैं और महंगाई स्थिर रहती है, तो 2026 तक सोना ₹1.50 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। ऑग्मोंट गोल्ड के रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी के अनुसार, “अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहा तो 2026 के मध्य से अंत तक सोना ₹1,50,000 तक जा सकता है। यह तेजी केंद्रीय बैंकों की खरीद, भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर वैश्विक विकास से प्रेरित होगी।”

MCX पर सोना ₹1.22 लाख के पार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव हाल ही में ₹1,23,428 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। अजीत मिश्रा के मुताबिक, “यह तेजी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से प्रेरित है। कमजोर डॉलर ने अन्य मुद्राओं में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सोना किफायती बना दिया है।”

केंद्रीय बैंकों की खरीद ने बढ़ाई मांग

दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने की लगातार खरीदारी कर रहे हैं। कई देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता (diversification) लाने के लिए सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च हेड वंदना भारती कहती हैं, “रिकॉर्ड हाई कीमतों पर भी केंद्रीय बैंकों और ETFs की मजबूत खरीद, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और फिएट करेंसी में घटता भरोसा सोने को ऊंचे स्तर पर बनाए रखेंगे।”

ETF निवेश में उछाल

World Gold Council (WGC) के अनुसार, सितंबर 2025 में भारत में गोल्ड ETFs में 90.2 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ — जो अगस्त के मुकाबले 285% ज्यादा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में गोल्ड ETF में निवेश ₹8,363 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि अगस्त में यह ₹2,190 करोड़ था। अब भारत में गोल्ड ETFs के तहत AUM 90,000 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News